रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। किलम-बरगुम क्षेत्र के जंगलों में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया। दोनों नक्सलियों पर कुल 13 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मारे गए नक्सलियों की पहचान पूर्वी बस्तर डिवीजन के डिविजनल कमेटी सदस्य हलदर (8 लाख का इनामी) और एरिया कमेटी सदस्य रामे (5 लाख का इनामी) के रूप में हुई है। मुठभेड़ मंगलवार देर शाम शुरू हुई, जब कोंडागांव डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की टीमों ने कोंडागांव-नारायणपुर सीमा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री, और नक्सल गतिविधियों से संबंधित अन्य सामान भी बरामद हुआ है। इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
इसी बीच, राज्य के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले से एक और नक्सली के आत्मसमर्पण की खबर सामने आई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली रूपेश मंडावी उर्फ सुखदेव ने आत्मसमर्पण किया है।
34 वर्षीय मंडावी, नक्सल संगठन की ‘खोखली’ और ‘अमानवीय’ विचारधारा से निराश था और संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेदों से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। आत्मसमर्पण के पीछे राज्य सरकार की नई आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति की भी अहम भूमिका मानी जा रही है।