नेपाल में जेल ब्रेक के बाद गोलीबारी, दो कैदियों की मौत, भारत-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट

खबर शेयर करें

काठमांडू। नेपाल इन दिनों राजनीतिक अस्थिरता और अव्यवस्था के दौर से गुजर रहा है। इस बीच रामेछाप जिले की जेल में कैदियों ने फरार होने की कोशिश की, जिसके बाद हालात बिगड़ गए। स्थिति संभालने के लिए तैनात सेना ने फायरिंग कर दी। इसमें दो कैदियों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि सेना के सीधे नियंत्रण में आने के बाद यह पहली बार है जब किसी जेल में इतनी बड़ी गोलीबारी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच करतारपुर साहिब कॉरिडोर बंद, श्रद्धालुओं को दर्शन का मौका नहीं

बांग्लादेशी कैदी भारत में पकड़ा गया
उधर, नेपाल से सटे बिहार के रक्सौल बॉर्डर पर भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीमा सुरक्षा बल (SSB) की 47वीं बटालियन ने बुधवार को नेपाल से भागकर भारत पहुंचे बांग्लादेशी कैदी महमद अबुल हसन ढाली को हिरासत में लिया। वह पिछले पांच वर्षों से काठमांडू की जेल में सोने की तस्करी के आरोप में बंद था। पूछताछ में उसने जेल से भागने की बात कबूल की। आगे की कार्रवाई के लिए उसे हरपुर थाना को सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में गोलीकांड: 55 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत

नेपाल में बिगड़ते हालात
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली सरकार के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के बीच नेपाल में कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है। पिछले दो दिनों में ही विभिन्न जिलों से करीब 15 हजार कैदी फरार हो चुके हैं। लगातार हो रहे जेल ब्रेक और सरकार विरोधी आंदोलनों ने न केवल नेपाल बल्कि पड़ोसी देशों की सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया है।