रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए ट्रंप का अल्टीमेटम: 27 नवंबर तक शांति समझौता नहीं मानें तो ज़ेलेंस्की को सत्ता से हटाने की चेतावनी

खबर शेयर करें

न्यूयॉर्क। रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़े तेवर दिखाते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को नया अल्टीमेटम जारी किया है। अमेरिकी विदेश विभाग के माध्यम से भेजे गए संदेश में साफ कहा गया है कि यदि ज़ेलेंस्की 28 सूत्री शांति योजना पर 27 नवंबर तक हस्ताक्षर नहीं करते, तो उन्हें सत्ता से हटाकर जेल भेजा जा सकता है। ट्रंप ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका किसी भी कीमत पर युद्ध रोकना चाहता है और यूक्रेन को तत्काल निर्णय लेना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, आनंद विहार में AQI 409 पहुंचा

ज़ेलेंस्की पर बढ़ा दबाव, भ्रष्टाचार के आरोपों ने मुश्किल बढ़ाई
यूक्रेन के भीतर भी हालात ज़ेलेंस्की के लिए चुनौतीपूर्ण बनते जा रहे हैं। उनके करीबी सहयोगियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, जिनमें दो कैबिनेट मंत्री भी शामिल थे। दोनों को पद से हटाया जा चुका है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी आंच राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की तक पहुंच सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका इस परिस्थितिक दबाव का लाभ उठाकर ज़ेलेंस्की को समझौते पर सहमत करने की कोशिश कर रहा है।

अमेरिका की सीक्रेट 28-सूत्री योजना हुई सामने
अमेरिकी सरकार ने रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए एक गोपनीय 28 सूत्री योजना तैयार की है। इस योजना में युद्ध के बाद यूक्रेन को संप्रभु राष्ट्र के रूप में अधिकार तो दिए जाएंगे, लेकिन रक्षा, सीमाओं और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े कई प्रतिबंध भी लागू होंगे।
अमेरिका चाहता है कि यूरोप, रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन दशकों से चला आ रहा तनाव स्थायी रूप से खत्म हो। इसके लिए रूस से भविष्य में हमला न करने की गारंटी और नाटो विस्तार रोकने की शर्तें भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोशल मीडिया पर नियंत्रण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र से दिशानिर्देश मांगे

क्राइमिया-डोनबास बड़े विवाद का कारण
यूक्रेन इस प्रस्ताव के कई बिंदुओं से असहमत है। सबसे बड़ी आपत्ति क्राइमिया, डोनेत्स्क और लुहांस्क को रूस का हिस्सा मानने पर है। इसके अलावा खेरसोन और जापोरेजिया के लिए ‘जो जहां है वही उसका’ वाला फॉर्मूला भी कीव को मंजूर नहीं।
यूक्रेन का स्पष्ट कहना है कि वह अपने किसी भी क्षेत्र को किसी कीमत पर रूस के हवाले नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल : समाजसेवियों ने 15 अगस्त पर बच्चों में बांटी खुशियां

ट्रंप के इस अल्टीमेटम के बाद अब पूरी दुनिया की नजर ज़ेलेंस्की के अगले कदम और युद्ध की दिशा पर टिक गई है।

You cannot copy content of this page