अमेरिका-कनाडा ट्रेड वॉर में नया मोड़, क्यूबा को तेल सप्लाई करने वालों पर भी कार्रवाई के संकेत
वॉशिंगटन: वॉशिंगटन में गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और क्यूबा से जुड़े व्यापारिक मुद्दों पर कड़ा रुख अपनाते हुए नए टैरिफ लगाने की धमकी दी। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अमेरिका में बेचे जाने वाले कनाडाई विमानों पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया जा सकता है। उनके इस बयान को अमेरिका और कनाडा के बीच जारी व्यापार युद्ध में एक बड़ी और आक्रामक बढ़ोतरी के तौर पर देखा जा रहा है।
Trump Threatens Canada and Cuba Over Trade: यह फैसला ऐसे समय में सामने आया है, जब राष्ट्रपति ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। ट्रंप ने साफ संकेत दिए कि यदि कनाडा अपने रुख में बदलाव नहीं करता है, तो अमेरिका और भी सख्त आर्थिक कदम उठा सकता है।
क्यूबा को तेल सप्लाई करने वालों पर भी शिकंजा
इसी क्रम में राष्ट्रपति ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत क्यूबा को तेल बेचने या आपूर्ति करने वाले देशों से अमेरिका आने वाले किसी भी सामान पर शुल्क लगाया जाएगा। इस फैसले को क्यूबा सरकार पर दबाव बढ़ाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।
मैक्सिको पर बढ़ा दबाव
ट्रंप के इस आदेश के बाद मैक्सिको पर दबाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शाइनबाम ने इस सप्ताह स्पष्ट किया कि उनकी सरकार ने अस्थायी रूप से क्यूबा को तेल की आपूर्ति रोक दी है। उन्होंने कहा कि यह फैसला पूरी तरह मैक्सिको का संप्रभु निर्णय है और इसे अमेरिका के दबाव में नहीं लिया गया है।
क्यूबा को लेकर ट्रंप की सख्त नीति
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति ट्रंप क्यूबा सरकार से दूरी बनाए रखने के लिए मैक्सिको समेत अन्य देशों पर लगातार दबाव बना रहे हैं। नए टैरिफ और प्रतिबंधों की धमकी से यह साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में अमेरिका की यह सख्त नीति वैश्विक व्यापार समीकरणों को और अधिक प्रभावित कर सकती है।
