अमेरिका से बाहर बनी फिल्मों पर ट्रंप का 100% टैरिफ, कहा – “हॉलीवुड मर रहा है”

खबर शेयर करें

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा और विवादित फैसला लेते हुए अमेरिका से बाहर बनी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हॉलीवुड इंडस्ट्री “मर रही है” और इसका कारण अन्य देशों में दी जा रही सब्सिडी और सस्ती सुविधाएं हैं, जो अमेरिकी निर्माताओं को विदेशों में शूटिंग के लिए आकर्षित कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रूस-यूक्रेन युद्ध जल्द हो सकता है खत्म, ट्रंप बोले- दोनों देश समझौते के करीब

ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “यह अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री को खत्म करने की सुनियोजित साजिश है। यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि वे चाहते हैं कि फिल्में फिर से अमेरिका में शूट और प्रोड्यूस की जाएं।

इस बयान के तुरंत बाद अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि प्रशासन अमेरिका में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय निर्यात पर अमेरिका का 26% टैरिफ, टेक्सटाइल-इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को झटका

हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि यह टैरिफ केवल विदेशी स्टूडियोज़ पर लागू होगा या उन अमेरिकी कंपनियों पर भी जो विदेशों में फिल्म निर्माण करती हैं।

गौरतलब है कि लॉस एंजिल्स में पिछले एक दशक में फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन में लगभग 40% की गिरावट दर्ज की गई है। ट्रंप प्रशासन इस गिरावट को रोकने के लिए घरेलू फिल्म निर्माण को पुनर्जीवित करने की दिशा में प्रयासरत है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह कड़ा कदम हॉलीवुड को संजीवनी देगा या फिर वैश्विक फिल्म उद्योग को एक नया झटका?

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सचिवालय में बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता को आया हार्टअटैक, निधन