हल्द्वानी। नैनीताल जनपद में आगामी शनिवार 26 अप्रैल एवं रविवार 27 अप्रैल को पर्यटन सीज़न के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष यातायात एवं डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। यह प्लान दोनों दिन सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा। पुलिस प्रशासन का उद्देश्य है कि वीकेंड पर नैनीताल, भीमताल, भवाली और कैंचीधाम आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पुलिस प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, बरेली रोड से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन अब तीनपानी फ्लाईओवर होते हुए गौलापार रोड से नारीमन तिराहा काठगोदाम होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। वहीं, रुद्रपुर की ओर से आने वाले वाहनों को भी लालकुआं से गौलापार होकर भेजा जाएगा। रामनगर और बाजपुर से आने वाले वाहन कालाढूंगी मार्ग से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर बढ़ेंगे।
भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए नैनीताल, भीमताल और भवाली क्षेत्र में स्थित पार्किंग स्थल यदि 70% भर जाते हैं, तो शेष पर्यटक वाहनों को हल्द्वानी के गौलापार स्थित आईएसबीटी पार्किंग में रोका जाएगा। वहां से यात्रियों को शटल सेवा के माध्यम से गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, शनिवार और रविवार को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का पर्वतीय मार्गों पर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। आवश्यक सेवाओं से जुड़े भारी वाहन भी दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक इन मार्गों पर नहीं चल सकेंगे।
पुलिस प्रशासन ने बताया कि काठगोदाम क्षेत्र में दबाव अधिक होने की स्थिति में नैनीताल व भवाली से मैदानी क्षेत्र की ओर लौट रहे पर्यटक वाहनों को नंबर-01 बैंड व रूसी बाईपास के ज़रिये वाया कालाढूंगी डायवर्ट किया जाएगा।
नैनीताल के अंदर पार्किंग स्थल भरने की स्थिति में पर्यटक वाहनों को कालाढूंगी रोड स्थित रूसी-1 व नारायण नगर पार्किंग में रोका जाएगा, जहां से शटल सेवा के ज़रिये उन्हें नैनीताल भेजा जाएगा। इसी प्रकार हल्द्वानी से आने वाले वाहनों के लिए रूसी-2 पार्किंग की व्यवस्था की गई है।