आज जारी होंगे उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे, स्कूलों को मिली विशेष आईडी

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) आज शनिवार को सुबह 11 बजे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम जारी करेगा। छात्र-छात्राएं अपना परीक्षाफल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर देख सकेंगे। इस बार विद्यार्थी अपनी मार्कशीट भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।

बोर्ड ने इस वर्ष परिणाम प्रक्रिया को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए नई पहल की है। उत्तराखंड बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने जानकारी दी कि इस बार छात्रों को अपने ही विद्यालय में भी परिणाम देखने की सुविधा दी गई है। बोर्ड की ओर से राज्य के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को एक विशेष आईडी प्रदान की गई है, जिसके माध्यम से विद्यालय पोर्टल पर लॉग इन कर परिणाम देख सकेंगे। परीक्षा परिणाम जारी होने के आधे घंटे के भीतर यह स्कूल आईडी पर भी उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 55 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिली पहली तैनाती, पर्वतीय क्षेत्रों के कॉलेजों में भेजे गए 46 प्रोफेसर

सचिव सिमल्टी ने बताया कि हर वर्ष लाखों छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होते हैं, जिससे वेबसाइट पर अत्यधिक लोड के चलते कई बार तकनीकी दिक्कतें सामने आती हैं। इसी समस्या के समाधान के रूप में यह नई व्यवस्था लागू की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर, दो युवकों की जान गई

गौरतलब है कि पिछले वर्ष उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 89.14 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे, जबकि 12वीं में 82.63 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की थी। हाईस्कूल में प्रियांशी रावत ने टॉप किया था, वहीं इंटरमीडिएट में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी संयुक्त रूप से टॉपर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के तीन निजी अस्पतालों में मिली अनियमितताएं, नोटिस जारी