हिमस्खलन: सेना ने बरामद किए दो और शव, अब दो मजदूर लापता

खबर शेयर करें

चमोली: सेना द्वारा जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान हिमस्खलन में दबे दो और श्रमिकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। पीआरओ डिफेंस, लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि शवों को माना पोस्ट लाया जा रहा है। अब भी दो लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  अग्निवीर भर्ती: आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल तक बढ़ी, युवाओं को मिली बड़ी राहत

एम्स ऋषिकेश में घायलों का इलाज जारी

एम्स ऋषिकेश के पीआरओ संदीप सिंह ने जानकारी दी कि पहले पांच घायलों को लाए जाने की योजना थी, लेकिन अब चार लोगों को लाया जाएगा। अशोक कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है। उनकी सर्जरी आज संभावित है। फिलहाल उनके पैर काम नहीं कर रहे हैं, और डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। पवन कुमार को भी आज एम्स में एयरलिफ्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर बरसे हरक, बोले- 'बंदर के सिर पर टोपी पहनाने जैसा हाल'

ज्योर्तिमठ आर्मी अस्पताल में 45 घायल भर्ती

वहीं, ज्योर्तिमठ आर्मी अस्पताल में अब भी 45 घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है। लापता श्रमिकों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है, और कंटेनरों को कैमरों की मदद से ट्रेस किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बनेगा देश का पहला उच्च शिक्षा विद्या समीक्षा केंद्र, छात्रों और शिक्षकों के लिए नई सौगात