महाशिवरात्रि पर घोषित हुई केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि, 2 मई को कपाटोद्घाटन का शुभ मुहूर्त तय

खबर शेयर करें

रुद्रप्रयाग। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंगलवार को श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई। पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में वैदिक विधि-विधान से पंचांग गणना के आधार पर 2 मई को कपाटोद्घाटन का शुभ मुहूर्त तय किया गया।

इस अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। सुबह छह बजे से शुरू हुई पूजा में बाबा केदार को बाल भोग और महाभोग अर्पित कर भव्य आरती की गई। इसके बाद रावल भीमाशंकर लिंग, पुजारी शिव शंकर लिंग, बागेश लिंग और गंगाधर लिंग की मौजूदगी में कपाट खुलने की तिथि की विधिवत घोषणा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बजट सत्र: एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट पास, सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

29 अप्रैल को निकलेगी बाबा केदार की डोली
कपाट खुलने से पहले 29 अप्रैल को बाबा केदार की डोली ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी। परंपरागत पड़ावों पर रात्रि विश्राम करते हुए डोली 2 मई की सुबह धाम पहुंचेगी, जहां विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कपाट खोले जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की युवतियों ने ड्रोन तकनीकी क्षेत्र में बनाई नई पहचान, 'ड्रोन दीदी' योजना से मिली सफलता

चारधाम यात्रा की तैयारियां तेज
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होते ही चारधाम यात्रा की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। प्रशासन यात्रा मार्गों को सुचारू बनाने और यात्रियों की सुविधाओं को लेकर विशेष योजनाएं तैयार कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार लाई उत्तराखंड में टेलीमेडिसिन क्रांति, डॉ. आर. राजेश कुमार को प्रतिष्ठित सम्मान

हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए धाम पहुंचते हैं। इस साल भी कपाटोद्घाटन के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।