भीमताल में टैक्सी चालकों की गोष्ठी, यातायात नियम पालन पर दिया जोर

खबर शेयर करें

भीमताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर थानाध्यक्ष भीमताल संजीत राठौड़ ने क्षेत्र की टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों और टैक्सी चालकों के साथ गोष्ठी आयोजित की।

यह भी पढ़ें 👉  बालिका से दुष्कर्म मामला: नैनीताल में फूटा जनआक्रोश, हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन

गोष्ठी में चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़े करने और त्योहारी सीजन में सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने स्पष्ट किया कि टैक्सी स्टैंड पर टैक्सियों की संख्या निर्धारित होगी और अतिरिक्त वाहनों को अनधिकृत स्थानों पर खड़ा करने या सड़क किनारे सवारियां चढ़ाने-उतारने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मोटाहल्दू: नोटिस चस्पा करने आए अधिकारी, नहीं बता पाए नाप – ग्रामीण नाराज...Video

इस दौरान चालकों और यूनियन पदाधिकारियों को साइबर अपराधों, नशे के दुष्प्रभावों और इनके विरुद्ध चलाए जा रहे अभियानों के बारे में भी जागरूक किया गया।

You cannot copy content of this page