भीमताल में टैक्सी चालकों की गोष्ठी, यातायात नियम पालन पर दिया जोर

खबर शेयर करें

भीमताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर थानाध्यक्ष भीमताल संजीत राठौड़ ने क्षेत्र की टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों और टैक्सी चालकों के साथ गोष्ठी आयोजित की।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: पंचायत सदस्यों के अपहरण प्रकरण पर आज हाईकोर्ट में अहम सुनवाई

गोष्ठी में चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़े करने और त्योहारी सीजन में सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने स्पष्ट किया कि टैक्सी स्टैंड पर टैक्सियों की संख्या निर्धारित होगी और अतिरिक्त वाहनों को अनधिकृत स्थानों पर खड़ा करने या सड़क किनारे सवारियां चढ़ाने-उतारने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में ब्लास्ट के बाद नैनीताल जिले में रेड अलर्ट, पुलिस ने शुरू की सघन चेकिंग

इस दौरान चालकों और यूनियन पदाधिकारियों को साइबर अपराधों, नशे के दुष्प्रभावों और इनके विरुद्ध चलाए जा रहे अभियानों के बारे में भी जागरूक किया गया।

You cannot copy content of this page