टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर संकट के बादल, बांग्लादेश के भारत में खेलने से इनकार से बढ़ी आईसीसी की परेशानी

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। पहले भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखे जाने को लेकर सवाल खड़े हुए थे और अब बांग्लादेश के भारत में मैच खेलने से इनकार करने के बाद टूर्नामेंट की तैयारियों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इस घटनाक्रम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को असहज स्थिति में ला खड़ा किया है।

Bangladesh’s Hopes Dashed, Ireland Sticks to Original Schedule: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने हाल ही में आईसीसी के साथ हुई बैठक में एक वैकल्पिक सुझाव रखा था। बीसीबी का प्रस्ताव था कि बांग्लादेश और आयरलैंड अपने-अपने ग्रुप आपस में बदल लें, ताकि बांग्लादेश के सभी मुकाबले भारत के बजाय श्रीलंका में कराए जा सकें। बोर्ड का तर्क था कि इस व्यवस्था से टूर्नामेंट के शेड्यूल और लॉजिस्टिक्स में बड़े बदलाव की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़ें 👉  RTE मामले में ‘यूनाइटेड वॉइस फॉर एजुकेशन फोरम’ पर 1 लाख का जुर्माना, जस्टिस नागरत्ना ने कहा-“न्यायपालिका का स्तर नीचे न गिराएं”

हालांकि बांग्लादेश की यह रणनीति उस समय विफल हो गई, जब क्रिकेट आयरलैंड ने ग्रुप बदलने से स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया। आयरलैंड ने साफ कर दिया कि वह पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही खेलेगा और उसके सभी ग्रुप-स्टेज मुकाबले श्रीलंका के कोलंबो में ही आयोजित होंगे।

क्रिकबज से बातचीत में क्रिकेट आयरलैंड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें आईसीसी की ओर से यह भरोसा दिया गया है कि टूर्नामेंट का मूल शेड्यूल बदला नहीं जाएगा। उन्होंने दोहराया कि आयरलैंड की टीम अपने सभी ग्रुप मैच कोलंबो में ही खेलेगी। इस बयान के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।

यह भी पढ़ें 👉  एलन मस्क ने रचा इतिहास: 600 अरब डॉलर क्लब में एंट्री, नेट वर्थ 677 अरब डॉलर के पार

दरअसल, बांग्लादेश सरकार ने भारत में अपनी टीम, प्रशंसकों, मीडिया और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। इसी वजह से बीसीबी लगातार आईसीसी से आग्रह कर रहा है कि उसके मुकाबले भारत के बजाय श्रीलंका में कराए जाएं। बोर्ड का मानना था कि ग्रुप स्वैप ही इस समस्या का सबसे व्यावहारिक समाधान है, लेकिन आयरलैंड के रुख के चलते यह विकल्प भी लगभग समाप्त हो गया है।

मौजूदा हालात में बांग्लादेश भारत में खेलने को तैयार नहीं है, वहीं आईसीसी शेड्यूल में बदलाव के पक्ष में नजर नहीं आ रहा। दूसरी ओर आयरलैंड भी अपने फैसले पर कायम है। इन परिस्थितियों के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर अनिश्चितता और बढ़ती जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी वैकल्पिक विकल्पों पर विचार कर रहा है, लेकिन फिलहाल कोई आधिकारिक निर्णय सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली में विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना स्थल पर भूस्खलन, आठ मजदूर घायल

ग्रुपिंग की बात करें तो बांग्लादेश को ग्रुप-सी में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, नेपाल और इटली के साथ रखा गया है, जहां उसे अपने चार में से तीन मुकाबले कोलकाता और एक मैच मुंबई में खेलना है। वहीं आयरलैंड ग्रुप-बी में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और ओमान के साथ शामिल है और उसके सभी ग्रुप मैच कोलंबो में ही प्रस्तावित हैं।