टी20 सीरीज: शेफाली की नाबाद अर्धशतकीय पारी से भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त

खबर शेयर करें

तिरुवनंतपुरम भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार जीत दर्ज की। शेफाली वर्मा की नाबाद 79 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया और पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इससे पहले भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबलों में क्रमश: 8 और 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। चौथा मुकाबला 28 दिसंबर को खेला जाएगा।

भारतीय टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती झटका लगा जब कविशा दिलहारी ने उपकप्तान स्मृति मंधाना को एलबीडब्ल्यू आउट कर सिर्फ 1 रन पर पवेलियन भेजा। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स 9 रन बनाकर बोल्ड हुईं। लेकिन इसके बाद मैदान में उतरी शेफाली वर्मा ने 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और नाबाद 79 रनों की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 21 रन नाबाद बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुँचाया। भारत ने 13.2 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 115 रन बनाकर मैच जीत लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में रजिस्ट्री शुल्क दोगुना, अब देना होगा 50 हजार रुपये

श्रीलंका की ओर से रेणुका सिंह ठाकुर ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए, जबकि दीप्ति शर्मा ने 3/18 के शानदार आंकड़े के साथ महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। रेणुका ने खासकर श्रीलंका के शीर्ष क्रम को झकझोरा और मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेटर नोएडा में दहेज हत्या कांड का आरोपी पति पुलिस मुठभेड़ में घायल, पत्नी निक्की को जिंदा जलाने का था आरोप

श्रीलंका की तेज़ शुरुआत हसिनी परेरा (25) ने दी, लेकिन दीप्ति शर्मा और रेणुका की युगल गेंदबाज़ी ने लगातार विकेट लिए और टीम को 112/7 तक सीमित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नए साल में उत्तराखंड आना पड़ेगा महंगा, 1 जनवरी से दूसरे राज्यों के वाहनों पर ग्रीन सेस लागू

टी20 मैच का स्कोर सारांश:

  • भारत: 115/2 (13.2 ओवर) – शेफाली वर्मा 79, हरमनप्रीत कौर 21
  • श्रीलंका: 112/7 (20 ओवर) – हसिनी परेरा 25

भारत की प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी

श्रीलंका की प्लेइंग 11: चामरी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, इमेशा दुलानी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मालशा शेहानी, इनोका राणावीरा, मल्की मदारा, निमशा मदुशानी