देहरादून : दीपावली सीजन में पटाखों और ड्राई फ्रूट्स के कारोबार पर राज्य कर विभाग की पैनी नजर है। टैक्स चोरी रोकने के लिए विभाग ने प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाया है। अभियान के तहत अब तक विभिन्न जिलों में कार्रवाई कर 50 करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली की गई है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, दीपावली को देखते हुए व्यापारियों ने पहले से भारी स्टॉक तैयार कर रखा है। चूंकि पटाखों पर 18 प्रतिशत जीएसटी है और अधिकांश माल बाहरी राज्यों से आता है, इसलिए विभाग की निगरानी विशेष रूप से इस व्यापार पर केंद्रित है।
पिछले एक सप्ताह में देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में कई पटाखा व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर टैक्स चोरी का खुलासा किया गया है।
सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाले माल वाहक वाहनों की गहन जांच की जा रही है। साथ ही ई-वे बिल ट्रैकिंग सिस्टम के जरिए माल की आवाजाही पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। अपर आयुक्त अनिल सिंह ने बताया कि राज्य कर आयुक्त के निर्देश पर प्रदेशभर में टैक्स चोरी के खिलाफ यह विशेष अभियान जारी है।