उत्तराखंड: साइबर हमले की आशंका के बीच एसटीएफ अलर्ट, कमांडो तैनात

खबर शेयर करें

देहरादून। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच साइबर हमले की आशंका को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) पूरी तरह सतर्क हो गई है। डीजीपी दीपम सेठ के निर्देश पर एसटीएफ ने अपने साइबर कमांडो को सक्रिय करते हुए एक विशेष निगरानी टीम का गठन किया है, जो प्रदेशभर की वेब गतिविधियों पर 24 घंटे नजर रखेगी।

सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ द्वारा हाल ही में शामिल किए गए चार साइबर कमांडो को इस विशेष ऑपरेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके साथ 10 अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है। यह टीम संदिग्ध वेब पेजों, भ्रामक लिंक और अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान कर उन्हें ब्लॉक कराने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति और गड़बड़ी के आरोप, हाईकोर्ट ने 23 जुलाई तक मांगा जवाब

गुरुवार शाम को एसटीएफ मुख्यालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे चौबीसों घंटे सक्रिय रहकर किसी भी संभावित साइबर हमले को विफल करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि सोशल मीडिया पर फैल रहे भ्रामक या लालच देने वाले कंटेंट को चिन्हित कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: विधायकों, मंत्रियों और अधिकारियों के घरों पर लगेंगे स्मार्ट मीटर, सीएम धामी ने दिए निर्देश

एसटीएफ की ओर से आम नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है, जिसमें किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने, भ्रामक जानकारी से बचने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कामकाजी महिलाओं और छात्राओं को मिलेगा सुरक्षित आवास, सात जिलों में बनेगा महिला छात्रावास

गौरतलब है कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थित संदिग्ध लिंक और पेजों की संख्या में इजाफा देखा गया है, जिससे साइबर हमले की आशंका और भी प्रबल हो गई है। ऐसे में एसटीएफ द्वारा की जा रही यह पहल प्रदेश की साइबर सुरक्षा के लिहाज से अहम मानी जा रही है।