हल्द्वानी। कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक बंशीधर भगत ने हल्द्वानी क्षेत्र में हुई मासूम नौजवान की निर्मम हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इस घटना की कठोरतम शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक आपराधिक घटना नहीं है, बल्कि पूरे समाज के लिए एक गहरा आघात है। इस दर्दनाक घटना ने हर संवेदनशील व्यक्ति को झकझोर कर रख दिया है। मृतक युवक के माता-पिता, भाई-बहनों और पूरे परिवार की पीड़ा को शब्दों में व्यक्त करना संभव नहीं है। मैं उनके प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह इस असहनीय दुःख को सहने की उन्हें शक्ति और धैर्य प्रदान करें।
विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस हृदयविदारक घटना के बाद कुछ लोग जानबूझकर अफवाहें फैला रहे हैं और यह भ्रम पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं कि आरोपी को उनके द्वारा किसी प्रकार का संरक्षण प्राप्त था। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह इन आरोपों को पूरी ताकत और दृढ़ता के साथ खारिज करते हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी किसी अपराधी का साथ नहीं दिया है, न किसी को संरक्षण दिया है और न ही भविष्य में कभी देंगे।
उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति कभी भी अपराधियों, दबंगों और गुंडा-बदमाशों की सरपरस्ती नहीं रही है। वर्ष 2007 में हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें इसलिए चुना था ताकि क्षेत्र को गुंडागर्दी और बदमाशी के आतंक से मुक्त कर भयमुक्त वातावरण बनाया जा सके। क्षेत्र की जनता भली-भांति जानती है कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग उनसे दूरी बनाए रखते हैं।
विधायक भगत ने यह भी स्पष्ट किया कि जिस पुराने प्रकरण को गलत तरीके से वर्तमान घटना से जोड़ा जा रहा है, वह पूरी तरह भिन्न परिस्थितियों से संबंधित था। उस समय दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो चुका था, इसके बावजूद संबंधित व्यक्ति को लंबे समय तक हिरासत में रखा गया। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने केवल कानून सम्मत प्रक्रिया का पालन किया और मानवीय आधार पर अपनी जिम्मेदारी निभाई। किसी अपराधी को बचाने या संरक्षण देने का उनका कभी कोई उद्देश्य नहीं रहा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान मामला अत्यंत गंभीर, क्रूर और अस्वीकार्य है। हत्या एक जघन्य अपराध है और आरोपी चाहे किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा हो, किसी भी पद पर रहा हो या किसी भी संबंध में हो, वह अपराधी है और अपराधी ही रहेगा। कानून की नजर में कोई छोटा-बड़ा नहीं होता और दोषी को उसकी करतूत की पूरी सजा मिलनी चाहिए।
विधायक बंशीधर भगत ने प्रशासन और पुलिस से मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष, पारदर्शी और अत्यंत तेज गति से जांच की जाए, साक्ष्यों को सुरक्षित रखते हुए दोषी या दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दिलाई जाए, ताकि समाज में यह स्पष्ट संदेश जाए कि स्वस्थ समाज में अपराध के लिए कोई स्थान नहीं है।
अंत में उन्होंने क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की कि वे शांति, भाईचारे और कानून के राज को बनाए रखें और ऐसे किसी भी माहौल का विरोध करें, जहां हिंसा और अपराध को बढ़ावा मिलता हो। उन्होंने कहा कि बिना वजह उनका नाम इस प्रकरण से जोड़कर उनकी छवि धूमिल करने के प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण हैं, लेकिन सत्य और कानून हमेशा उनके साथ रहा है और रहेगा।
