हल्द्वानी: …तो एक एसआईबी अधिकारी के संरक्षण में चल रहा है टैक्स चोरी का सिंडिकेट

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर में टैक्स चोरी का बड़ा सिंडिकेट चल रहा है, लेकिन जिला प्रशासन, कुमाऊं आयुक्त और शासन स्तर के अधिकारी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस टैक्स चोरी नेटवर्क को राज्य कर विभाग की एसआईबी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच) की एक अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है।

बताया जाता है कि कथित एसआईबी अधिकारी के इशारे पर ही हल्द्वानी और रुद्रपुर में टैक्स चोरी की गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। इसके एवज में टैक्स चोर ट्रांसपोर्टर कथित अधिकारी तक हर माह काफी बड़ी रकम कमीशन के रूप में पहुंचाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अग्निवीर भर्ती: आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल तक बढ़ी, युवाओं को मिली बड़ी राहत

दिल्ली-बरेली से बिना बिल पहुंच रहा माल

सूत्र बताते हैं कि ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी और ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में इस सिंडिकेट के जरिए बड़े पैमाने पर बिना बिल और टैक्स चुकाए माल पहुंचाया जा रहा है। दिल्ली, बरेली और अन्य शहरों से आने वाले सामान को बिना किसी जांच-पड़ताल के सीधे ट्रांसपोर्ट गोदामों तक उतार दिया जाता है। इसके बाद ‘पहाड़ लाइन’ के कुछ ट्रांसपोर्टर इस अवैध सामान को पहाड़ी जिलों तक पहुंचाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अब जीपीएस और ऑनलाइन कैमरों से होगी उत्तराखंड रोडवेज बसों की निगरानी

सरकार को लाखों की चपत, अधिकारी मौन

इस टैक्स चोरी सिंडिकेट से जहां कुछ ट्रांसपोर्टर, राज्य कर विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और कथित एसआईबी अधिकारी मालामाल हो रहे हैं, वहीं प्रदेश सरकार को रोजाना लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान झेलना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार ईमानदारी और पारदर्शिता का दावा कर रही है, लेकिन इस टैक्स चोरी का खुला खेल सरकार की छवि को धूमिल कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव: हरिद्वार छोड़ 12 जिलों में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, दो चरणों में होंगे चुनाव

जांच की मांग, प्रशासन की चुप्पी

हल्द्वानी और रुद्रपुर में फल-फूल रहे इस टैक्स चोरी सिंडिकेट पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन और शासन इस पूरे खेल से वाकिफ नहीं है, या फिर जानबूझकर अनदेखी की जा रही है? अब देखना होगा कि क्या सरकार इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराएगी, या फिर यह सिंडिकेट यूं ही फलता-फूलता रहेगा?

Ad Ad