चमोली में बादल फटने से तबाही: छह मकान जमींदोज, सात लोग लापता

खबर शेयर करें

चमोली। नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुंत्री लगाफाली में बुधवार रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। मलबे की चपेट में आकर छह भवन पूरी तरह ध्वस्त हो गए। हादसे में सात लोग लापता हैं, जबकि दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कई बार घूम चुकी है पाक जासूसी की आरोपी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, एजेंसियां सतर्क

जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने बताया कि नंदानगर घाट क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार मलबा हटाने और लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं।