हल्द्वानी। शहर में शोरूम से स्कूटी चोरी की बड़ी घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई तीन स्कूटी एक्टिवा बरामद की गई हैं। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाली हल्द्वानी में 12 दिसंबर 2025 को वादी जेश बंसल पुत्र महावीर प्रसाद, निवासी गल्ला मंडी रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) ने तहरीर देकर बताया था कि उनके प्रतिष्ठान श्री बालाजी मोटर्स, रामपुर रोड हल्द्वानी से तीन स्कूटी एक्टिवा चोरी हो गई हैं। शिकायत के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 406/25, धारा 305 बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सुरागरसी-पतारसी के आधार पर 14 दिसंबर 2025 को हल्द्वानी क्षेत्र से अभियुक्त हिमांशु पुत्र विनोद को गिरफ्तार किया। आरोपी जेके पुरम, थाना मुखानी, जनपद नैनीताल का निवासी है, जबकि उसका मूल पता नंदग्राम, थाना नंदग्राम, जिला गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) बताया गया है। आरोपी की उम्र 23 वर्ष है।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से चोरी की गई तीनों स्कूटी एक्टिवा बरामद की गईं, जिनमें सफेद, नीले और ग्रे रंग की स्कूटियां शामिल हैं। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317 (2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस द्वारा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
गिरफ्तारी और बरामदगी की कार्रवाई में चौकी प्रभारी टीपी नगर उपनिरीक्षक मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल दिगंबर सनवाल, कांस्टेबल अनिल टम्टा और कांस्टेबल युगल मिश्रा शामिल रहे।
