नवांशहर/अमृतसर। पंजाब पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए नवांशहर के तिब्बा नंगल-कुलार रोड स्थित जंगलों से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं। बरामद सामग्री में 2 रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG), 2 आईईडी, 5 हैंड ग्रेनेड और एक वायरलेस सेट शामिल हैं। यह कार्रवाई अमृतसर स्थित स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) और केंद्रीय एजेंसियों के संयुक्त तलाशी अभियान के तहत की गई।
पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और उससे जुड़े आतंकी संगठन पंजाब में छिपे स्लीपर सेल को फिर से सक्रिय करने की योजना बना रहे थे। बरामद हथियार और विस्फोटक इन्हीं संभावित आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के उद्देश्य से जंगलों में छिपाए गए थे।
दो संदिग्ध जासूस गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में दो दिन पहले अमृतसर से पलक शेर मसीह और सूरज मसीह नामक दो संदिग्ध जासूसों को भी गिरफ्तार किया है। ये दोनों भारतीय सेना की गतिविधियों की तस्वीरें, वीडियो और लोकेशन डेटा ISI को भेज रहे थे। जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू के नेटवर्क से जुड़े थे, जो फिलहाल जेल में बंद है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, नकदी और संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए हैं। सूत्रों के अनुसार, इन्हें हर तस्वीर या वीडियो के बदले 5,000 से 10,000 रुपये तक की रकम मिलती थी।
जांच जारी, जल्द हो सकती हैं और गिरफ्तारियां
पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी हैं। DGP ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से एक बार फिर साबित हुआ है कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पंजाब की शांति को भंग करने की कोशिश में लगा है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां सजग और सतर्क हैं।