रोडवेज बस ने रौंदी दो बाइक और एक स्कूटी, दो की मौत, एक गंभीर

खबर शेयर करें

रुड़की। मंगलवार सुबह रुड़की-लक्सर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में रोडवेज बस ने दो बाइक और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश डिपो की बस हरिद्वार से रुड़की की ओर आ रही थी। नगला इमरती के पास बस ने गलत साइड से ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान सामने से आ रही दो बाइक और एक स्कूटी बस की चपेट में आ गए। हादसे में वाहन काफी दूर तक घिसटते चले गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गुटका और खैनी से भरे ट्रक पर कम जुर्माने से मचा बवाल, गुपचुप बैठक से मामला शांत

चालक मौके से फरार, पुलिस ने संभाला मोर्चा
हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर सीओ नरेंद्र पंत और सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले।

यह भी पढ़ें 👉  तेंदुए से संघर्ष कर बुजुर्ग दंपती ने बचाई अपनी और परिवार की जान, 17 घंटे तक घर में था मौजूद

दो की मौत, एक की हालत नाजुक
पुलिस ने तीनों घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा ने नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की

एक घंटे तक हाईवे पर जाम
हादसे के चलते रुड़की-लक्सर मार्ग पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने बस और अन्य वाहनों को साइड में कर यातायात सुचारू कराया।

पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना की जांच जारी है।