देहरादून। सड़क हादसों में बढ़ोतरी को देखते हुए परिवहन विभाग ने स्कूली छात्रों को जागरूक करने की पहल तेज कर दी है। कक्षा तीन से ऊपर के विद्यार्थियों के लिए पहले ही 52,000 सड़क सुरक्षा पुस्तकों का वितरण किया जा चुका है। अब 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए भी विशेष पाठ्य सामग्री तैयार कराई जा रही है।
परिवहन विभाग का मानना है कि युवाओं में बिना हेलमेट वाहन चलाने, ओवरस्पीडिंग और नशे की हालत में ड्राइविंग जैसी गलतियों को कम करने के लिए बचपन से ही जागरूकता जरूरी है। इसी दिशा में यह कदम उठाया गया है। नई पुस्तकों में सड़क सुरक्षा नियमों के साथ-साथ हादसों से बचाव और सुरक्षित यातायात के उपायों की जानकारी भी दी जाएगी।
सड़क सुरक्षा पर बढ़ते जागरूकता अभियान
परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा को लेकर वर्ष 2022 में 350 और 2023 में 475 कार्यक्रम आयोजित किए थे। इस बार इन कार्यक्रमों की संख्या और बढ़ाने की योजना है।
वहीं, प्रदेश में व्यावसायिक वाहनों के लिए स्पीड गवर्नर अनिवार्य किए जा रहे हैं। बीते साल 31 दिसंबर तक 1,31,113 वाहनों में यह उपकरण लगाए जा चुके हैं। आगामी समय में सभी व्यावसायिक वाहनों में गति नियंत्रक लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
परिवहन विभाग का कहना है कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता ही हादसों को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका है। इस दिशा में आगे भी कदम उठाए जाएंगे।