चमोली हिमस्खलन अपडेट: रेस्क्यू अभियान तेज, एक और श्रमिक को सुरक्षित निकाला, 5 की तलाश जारी

खबर शेयर करें

चमोली। दुर्गम माणा क्षेत्र में बर्फ में फंसे श्रमिकों को निकालने का काम तेजी से जारी है। अब तक 50 श्रमिकों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है, जबकि पांच श्रमिकों की तलाश जारी है।

प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल कठिन हालात में भी लगातार बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही शेष श्रमिकों को भी सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बिजली दर बढ़ोतरी पर जनसुनवाई 18 फरवरी से, इन चार शहरों में होगी सुनवाई

लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव, पीआरओ डिफेंस देहरादून ने जानकारी दी कि अब तक 47 में से 23 मजदूरों को जोशीमठ पहुंचाया जा चुका है। दुर्भाग्यवश, एक घायल व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षित निकालने का कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: झंगोरा पर सरकार का फोकस, न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा जल्द

आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी चमोली जिले में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का निरीक्षण करने के बाद देहरादून के आईटी पार्क स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: लिटिल फ्लावर स्कूल में हस्त कला प्रदर्शनी आयोजित, छात्रों ने रचनात्मकता से प्रस्तुत किए अद्भुत मॉडल्स