हल्द्वानी: बंदरों के आतंक से राहत, नगर निगम ने पकड़े 17 और बंदर, अब तक 317 रेस्क्यू

खबर शेयर करें

मथुरा की विशेषज्ञ संस्था के साथ अनुबंध के बाद राहत भरा अभियान जारी

हल्द्वानी। शहरवासियों को बंदरों के बढ़ते आतंक से राहत दिलाने के लिए नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। इसी क्रम में शुक्रवार को हनुमान मंदिर क्षेत्र में अभियान चलाकर 17 बंदरों को सुरक्षित पकड़ा गया, जिससे राहगीरों व स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बिजली की लो वोल्टेज समस्या से मिलेगी राहत, लगेंगे 58 नए ट्रांसफार्मर

नगर निगम द्वारा मथुरा की एक विशेषज्ञ संस्था के साथ अनुबंध किया गया है, जो बंदरों को रेस्क्यू कर वन विभाग के संरक्षण केंद्र तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। यह अभियान निरंतर जारी है और बंदर उत्पात की सूचना मिलने पर टीम तुरंत मौके पर भेजी जा रही है।

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, अब तक 317 बंदरों का सफल रेस्क्यू किया जा चुका है। पकड़े गए सभी बंदरों को वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है, जहां उनकी उचित देखरेख और पुनर्वास की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में अब तीन जगह वसूला जाएगा लेक ब्रिज टैक्स, सीसीटीवी से होगी निगरानी

नगर निगम ने जनता से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में बंदरों का झुंड उत्पात मचा रहा हो, तो इसकी सूचना तत्काल निगम कार्यालय को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार को पीपीपी मोड पर देने का फैसला, छात्रों की फीस में नहीं होगी बढ़ोतरी

यह अभियान न केवल शहर की सड़कों और मोहल्लों को सुरक्षित बनाने की दिशा में अहम कदम है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि बंदरों को भी मानवीय तरीके से उनकी प्राकृतिक जगह पर वापस भेजा जाए।

Ad Ad