उत्तराखंड में रेड अलर्ट: अगले 24 घंटे अत्यधिक भारी बारिश की आशंका

खबर शेयर करें

देहरादून। मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। 13 अगस्त सुबह 10:13 बजे से 14 अगस्त सुबह 10:13 बजे तक बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टेहरी गढ़वाल और उधम सिंह नगर में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी, जबकि कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  आर्यन हेली क्रैश मामला: खराब मौसम में उड़ान भरने पर ट्रांस भारत के दो पायलटों के लाइसेंस रद्द

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, देवप्रयाग, डोईवाला, रुड़की, लक्सर, चकराता, रामनगर और इनके आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तूफान और अत्यंत तीव्र वर्षा के आसार हैं। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।