उत्तराखंड: ऋषिकेश के राकेश कुमार बने इंडियन रम्मी ग्रैंडमास्टर, SOG चैम्पियनशिप में प्रतिनिधित्व कर हासिल की ख्याति

खबर शेयर करें

देहरादून: गुरुग्राम स्थित हयात रीजेंसी में आयोजित दो दिवसीय SOG ग्रैंडमास्टर्स सीरीज चैम्पियनशिप में ऋषिकेश निवासी राकेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर और पूर्वी भारत के लिए इंडियन रम्मी ग्रैंडमास्टर का खिताब अपने नाम किया। इस उपलब्धि के लिए उन्हें ऋषिकेश में एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया, जिसमें नगर के मेयर शंभु पासवान सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में SOG टूर्नामेंट डायरेक्टर गौरव ध्यानचंद, ध्यानचंद फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं हॉकी खिलाड़ी डी.पी. रतूड़ी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह में वक्ताओं ने कुमार की सफलता को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 814 किमी नई सड़कों का निर्माण, 1490 बसावटों के लिए सर्वे पूरा

Skillhub Online Games Federation (SOGF) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर से 1.5 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। शतरंज, दृष्टिबाधितों के लिए शतरंज और रम्मी जैसे मानसिक खेलों पर केंद्रित यह आयोजन भारत के सबसे बड़े स्किल-बेस्ड गेमिंग टूर्नामेंट्स में से एक रहा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: झूठ और अन्याय के खिलाफ हरीश रावत की कुमाऊं न्याय यात्रा, भाजपा पर बोला हमला...Video

गौरतलब है कि SOG ग्रैंडमास्टर्स सीरीज को इसकी फिजिटल (फिजिकल + डिजिटल) अवधारणा के लिए जाना जाता है, जो मानसिक खेलों को अधिक सुलभ एवं समावेशी बनाती है। आयोजन का उद्देश्य स्किल-बेस्ड गेमिंग को एक मान्यता प्राप्त प्रतिस्पर्धी खेल क्षेत्र के रूप में विकसित करना है, विशेषकर जब भारत का गेमिंग उद्योग 2030 तक $130 बिलियन के आँकड़े को छूने की ओर अग्रसर है।

SOGF की स्थापना वर्ष 2023 में अधिवक्ता नंदन झा द्वारा की गई थी। यह संस्था नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कोड 2011 और इंटरनेशनल ओलंपिक व पैरालंपिक कमिटी के दिशा-निर्देशों का पालन करती है। फेडरेशन को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी मंत्रालय के वरिष्ठ निदेशक डॉ. संदीप चटर्जी का समर्थन प्राप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-रुड़की में जीएसटी चोरी का बड़ा खुलासा, 14 फर्मों पर छापा, 2.31 करोड़ की वसूली

SOGF ने रम्मी, शतरंज, पोकर और लूडो जैसे खेलों को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन स्किल गेम्स ओलंपियाड जैसी पहलों के माध्यम से व्यापक पहचान बनाई है।

You cannot copy content of this page