उत्तराखंड: बिजली दर बढ़ोतरी पर जनसुनवाई 18 फरवरी से, इन चार शहरों में होगी सुनवाई

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (यूईआरसी) राज्य में प्रस्तावित बिजली दरों में बढ़ोतरी पर 18 फरवरी से जनसुनवाई शुरू करने जा रहा है। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने विद्युत दरों में 12.01 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव आयोग में दाखिल किया है।

आयोग ने चार शहरों में जनसुनवाई की तिथियां तय की हैं। लोहाघाट में 18 फरवरी, रुद्रपुर में 19 फरवरी, गोपेश्वर में 25 फरवरी और देहरादून में 28 फरवरी को जनसुनवाई होगी। उपभोक्ता इन सुनवाई सत्रों में शामिल होकर अपनी राय दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: डॉ. प्रदीप पांडे बने मेडिकल काउंसिल के सदस्य, बोले- चिकित्सकों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध

जनसुनवाई कार्यक्रम:

  • लोहाघाट: 18 फरवरी, सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक (ब्लॉक सभागार, विकास खंड लोहाघाट)
  • रुद्रपुर: 19 फरवरी, सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक (सभागार, विकास भवन, नैनीताल रोड)
  • गोपेश्वर: 25 फरवरी, सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक (सभागार, जिला पंचायत परिसर)
  • देहरादून: 28 फरवरी, सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक (सुनवाई कक्ष, नियामक आयोग कार्यालय)
यह भी पढ़ें 👉  प्रयागराज: महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, कई पंडाल जलकर राख...देखें VIDEO

लिखित सुझाव भी आमंत्रित:
बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी पर उपभोक्ता 15 फरवरी तक अपने लिखित सुझाव जमा कर सकते हैं। सुझाव नियामक आयोग के कार्यालय, यूपीसीएल के खंड कार्यालयों या ईमेल ([email protected]) के जरिए भेजे जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कई बार घूम चुकी है पाक जासूसी की आरोपी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, एजेंसियां सतर्क

आयोग ने यूपीसीएल के सभी खंड कार्यालयों और अपनी वेबसाइट पर नई टैरिफ दरों से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराई है। सुझावों पर विचार-विमर्श के बाद आयोग नई दरों पर अंतिम निर्णय लेगा, जो 1 अप्रैल से लागू होंगी।