हल्द्वानी में रामलीला की तैयारियां तेज, 18 सितंबर से गणेश पूजन के साथ होगी शुरुआत

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। प्राचीन श्री रामलीला संचालन समिति की ओर से वार्षिक रामलीला आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। समिति के सदस्य विवेक कश्यप ने बताया कि 18 सितंबर को गणेश पूजन के साथ दिन की लीला का शुभारंभ होगा, जबकि 22 सितंबर से रात्रि लीला का मंचन प्रारंभ किया जाएगा।

मीडिया प्रभारी भवानी शंकर नीरज ने कहा कि दिन की लीला के लिए भव्य व्यास मंच तैयार कर लिया गया है। दर्शकों के आकर्षण के लिए रंग-बिरंगी आतिशबाजी की विशेष व्यवस्था भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली: रेलवे कार्य से ग्रामीणों में रोष, मेठाणा तोक में काम ठप - रोजगार, मुआवज़ा और मंदिर निर्माण की उठाई मांग

समिति के प्रमुख सदस्य तनुज गुप्ता ने जानकारी दी कि 22 सितंबर को नगर में श्री राम विवाह का भव्य आयोजन प्राचीन श्री शिव सेवा समिति के तत्वावधान में होगा। रात्रि लीला का मंचन श्री राधा रानी आदर्श रामलीला मंडल, बरसाना (मथुरा) द्वारा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार: भक्ति का ऐसा दृश्य शायद ही कभी देखा हो, जब पत्नी ने पति को कंधों पर बैठाकर चढ़ाया गंगाजल

दिन की लीला के निर्देशक अमित जोशी ने बताया कि सभी पात्रों के लिए नई पोशाकें और मुकुट तैयार कराए जा रहे हैं। पात्रों के चयन की प्रक्रिया संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्यों की देखरेख में चल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: रिश्वत प्रकरण में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बर्खास्त

पुतला निर्माण का कार्य भी जोर-शोर से चल रहा है। शंभू बाबा के निर्देशन में स्वर्ण लंका, स्वर्ण हिरण, जटायू, रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण, ताड़का और खरदूषण के पुतले तैयार किए जा रहे हैं। नगरवासियों में रामलीला को लेकर उत्साह चरम पर है और आयोजन स्थल को सजाने-संवारने का काम लगातार जारी है।

You cannot copy content of this page