हल्द्वानी: टैक्स चोरी के सिंडिकेट में ‘प्रधान’ की भूमिका संदिग्ध, बनाया गिरोह

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हल्द्वानी ट्रांसपोर्ट नगर में चल रहे टैक्स चोरी के सिंडिकेट की सोशल मीडिया में चल रही खबरों ने टैक्स चोर कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया है। इसके साथ ही, टैक्स चोरी में अहम भूमिका निभा रहे राज्य कर विभाग के कथित अधिकारी और कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध बन गई है।

सूत्रों के अनुसार, इस सिंडिकेट में एक व्यक्ति की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है, जो लंबे समय से टैक्स चोरी में लिप्त है। इस व्यक्ति ने कारोबारियों का एक गिरोह तैयार किया और खुद को इस गिरोह का ‘प्रधान’ यानि लीडर बना लिया है। इस व्यक्ति की ट्रांसपोर्ट नगर में एक दुकान है और उसने कई अलग-अलग नामों से एजेंसियां बनाई हैं। इन एजेंसियों की आड़ में वह टैक्स चोरी का माल मंगवाकर वाहनों के जरिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक परिवहन करता है।

यह भी पढ़ें 👉  एक्सक्लूसिव: हल्द्वानी ट्रांसपोर्ट नगर में टैक्स चोरी का सिंडिकेट धड़ल्ले से जारी, धामी सरकार के जीरो टॉलरेंस दावे पर सवाल

सूत्रों की ओर से यह भी बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति की राज्य कर विभाग के एक अधिकारी से गहरी सांठगांठ है, जिसके चलते वह अपनी गतिविधियों को आसानी से चला रहा है। कुछ दिन पहले राज्य कर विभाग की एक टीम ने इस ‘प्रधान’ के गोदाम में छापा मारा था और कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए थे।

यह भी पढ़ें 👉  धोखे से मतांतरण अवैध, समझौते पर भी नहीं खत्म होगा केस: हाई कोर्ट

हालांकि, इसके बाद की कार्रवाई पर विभाग की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है, जिससे व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों में चर्चा का माहौल गर्म है। अब सवाल यह उठता है कि इस मामले में विभाग द्वारा क्या कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सौर ऊर्जा का लक्ष्य उत्तराखंड के लिए गेम चेंजर साबित होगा: मुख्यमंत्री