पुलिस ने ‘स्पाइडर-मैन’ को किया गिरफ्तार, दीवारों पर चढ़कर करता था चोरी

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जिसे उसके घरों में घुसने के अनोखे तरीके के कारण ‘स्पाइडर-मैन’ के नाम से जाना जाता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी दीवारों को फांदकर और छतों के रास्ते घरों में घुसकर चोरी करता था, जिससे वह किसी की नजर से बचकर आसानी से चोरी कर लेता था।

पुलिस ने इस चोर को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के कबीर नगर इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने पाया कि आरोपी पर पहले भी कई चोरी के मामले दर्ज थे। पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम योगेश है और वह लंबे समय से इलाके में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट नगर में टैक्स चोरी के सिंडिकेट पर सख्ती, कारोबारियों में हड़कंप

पुलिस ने बताया कि 27 दिसंबर को भरत नगर में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रात के समय कोई उसके घर में घुसकर दो मोबाइल फोन, पैन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों समेत कीमती सामान चोरी करके ले गया। शिकायत के बाद पुलिस ने 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपी के बारे में सुराग जुटाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: तेज रफ्तार वाहन ने मजदूर को कुचला, मौत

डीसीपी ने आगे बताया, ‘आरोपी को पकड़ने के लिए स्थानीय खुफिया तंत्र और मुखबिरों की मदद ली गई। अंततः आरोपी को कबीर नगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसने चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की और उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ।’

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गुटका और खैनी से भरे ट्रक पर कम जुर्माने से मचा बवाल, गुपचुप बैठक से मामला शांत

गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने योगेश के खिलाफ दर्ज पांच और पुराने मामलों को भी सुलझा लिया, जिनमें रूप नगर, मौर्या एन्क्लेव, ख्याला और जहांगीर पुरी में हुई चोरी की वारदातें शामिल हैं।