पिथौरागढ़ : सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, नाचनी डाकघर के निरीक्षक को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़। सीबीआई ने बुधवार को नाचनी डाकघर के डाक निरीक्षक शशांक सिंह राठौर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने यह राशि बागेश्वर जिले के खेती गांव निवासी दुकानदार सुरेश चंद से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत लोन की सब्सिडी पास कराने की रिपोर्ट लगाने के नाम पर मांगी थी।

सीबीआई के अनुसार, सुरेश चंद की नाचनी बाजार में ममता म्यूजिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से दुकान है। उन्होंने वर्ष 2020 में जिला उद्योग केंद्र पिथौरागढ़ से पीएमईजीपी के तहत छह लाख रुपये का लोन लिया था। पात्रता के अनुसार, उन्हें 2.10 लाख रुपये की सब्सिडी मिलनी थी, जिसके लिए सत्यापन रिपोर्ट डाकघर से लगनी थी।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय किसान दिवस पर उत्तराखंड के नरेंद्र सिंह मेहरा सम्मानित

सुरेश चंद ने जब रिपोर्ट के लिए डाक निरीक्षक राठौर से संपर्क किया तो उसने टालमटोल शुरू कर दी और फाइल में कमियां गिनाने लगा। बीते 20 जून को फिर संपर्क करने पर राठौर ने पोस्ट मास्टर नंदन गिरी और डाकिया खुशाल सिंह के जरिए 21 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर प्रत्याशी ललित जोशी का भाजपा पर पलटवार, बोले-सामने वाले सभी प्रत्याशी मरे हुए हैं...हम मरे हुए नहीं

शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने प्रारंभिक जांच की। सुरेश चंद ने राठौर के साथ हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सौंपी, जिसमें आरोपी रिश्वत की रकम घटाकर 15 हजार रुपये लेने को तैयार हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  तेंदुए से संघर्ष कर बुजुर्ग दंपती ने बचाई अपनी और परिवार की जान, 17 घंटे तक घर में था मौजूद

जांच के बाद सीबीआई ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर ट्रैप टीम गठित की। बुधवार को टीम ने नाचनी डाकघर में छापेमारी कर राठौर को सुरेश चंद से रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।

सीबीआई की जांच में पोस्ट मास्टर और डाकिया की संलिप्तता नहीं पाई गई है। आरोपी को बृहस्पतिवार को स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।