Haldwani: बिजली कटौती से आक्रोश, विद्युत विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से परेशान तल्ली हल्द्वानी क्षेत्र के लोगों का गुस्सा आखिरकार सड़कों पर फूट पड़ा। सोमवार को पार्षद मनोज जोशी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक टीपी नगर स्थित विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचे और जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि दिन-रात बिना सूचना बिजली काटी जा रही है, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है।

Power Crisis in Talli Haldwani: पार्षद मनोज जोशी ने कहा कि क्षेत्र में आए दिन रात करीब तीन बजे बिजली काट दी जाती है और कई बार सुबह 11 बजे तक सप्लाई बहाल नहीं होती। इससे बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों की परेशानी और घरेलू कार्य पूरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में विभाग लोड बढ़ने का बहाना बनाता है और अब ठंड के मौसम में भी कटौती जारी है, जिससे साफ है कि विभागीय व्यवस्था पूरी तरह लचर हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अब स्कूलों में पढ़ाई जाएगी श्रीमद् भगवत गीता, सीएम धामी ने दिए शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार के निर्देश

पार्षद ने स्मार्ट मीटरों को लेकर भी तीखी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद उपभोक्ता लगातार समस्याओं से जूझ रहे हैं। लोग बिल सुधार और तकनीकी दिक्कतों को लेकर विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। विभाग केवल मीटर लगाने में व्यस्त है, जबकि उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता में नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  20 सूत्रीय कार्यक्रम में नैनीताल की बड़ी छलांग, 13वें स्थान से सीधे तीसरे पायदान पर पहुंचा जिला

मनोज जोशी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में अधिशासी अभियंता से फोन पर वार्ता कर तत्काल समाधान की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो रात्रि में ही विद्युत विभाग कार्यालय में धरना दिया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी।

उन्होंने यह भी मांग रखी कि सप्ताह में कम से कम दो दिन टीपी नगर कार्यालय में उच्च अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि उपभोक्ता सीधे अपनी समस्याएं रख सकें। इस पर अधिशासी अभियंता द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  चकराता: खाई में गिरी कार, चार बच्चों समेत आठ लोग घायल

पार्षद ने स्पष्ट कहा कि यदि इसके बावजूद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। इसकी संपूर्ण जवाबदेही विद्युत विभाग के अधिकारियों की रहेगी।

प्रदर्शन के दौरान पार्षद मनोज जोशी के साथ कृपाल मेहरा, आर.एस. काला, अजय बिष्ट, रेवा राम, प्रताप, विशाल पाल, अजय बोरा, कमल राठौर, करण जोशी, अरविंद साहू, वीरेंद्र रावत, हरेंद्र बिष्ट, नफीस अहमद सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।