पेपर लीक प्रकरण: आठवें दिन आंदोलन स्थल पहुंचे सीएम धामी, सीबीआई जांच की दी संस्तुति

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में युवाओं का धरना लगातार आठवें दिन भी जारी रहा। आंदोलनरत युवाओं की मांगों के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद धरनास्थल पहुंचे और छात्रों से संवाद किया।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल: पटरानी में शादी की खुशियां मातम में बदली, बोलेरो खाई में गिरी – चार की मौत, चार घायल

मुख्यमंत्री ने युवाओं की प्रमुख मांग पर हामी भरते हुए सीबीआई जांच की संस्तुति लिखित रूप से सौंपी। साथ ही आश्वासन दिया कि परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे। इसके लिए छात्रों से नामों की सूची देने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रदेश में नई शराब दुकानों पर रोक, मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश

बता दें कि इससे पहले जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह सहित आला अधिकारी भी आंदोलनरत युवाओं से बातचीत कर चुके थे, लेकिन युवा सीबीआई जांच पर अड़े रहे। अंततः सीएम धामी के मौके पर पहुंचने और संस्तुति देने के बाद छात्रों में संतोष का माहौल देखने को मिला।

You cannot copy content of this page