पेपर लीक प्रकरण: आठवें दिन आंदोलन स्थल पहुंचे सीएम धामी, सीबीआई जांच की दी संस्तुति

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में युवाओं का धरना लगातार आठवें दिन भी जारी रहा। आंदोलनरत युवाओं की मांगों के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद धरनास्थल पहुंचे और छात्रों से संवाद किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज भी बदला रहेगा मौसम, सात जिलों में येलो अलर्ट जारी

मुख्यमंत्री ने युवाओं की प्रमुख मांग पर हामी भरते हुए सीबीआई जांच की संस्तुति लिखित रूप से सौंपी। साथ ही आश्वासन दिया कि परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे। इसके लिए छात्रों से नामों की सूची देने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रुड़की में दर्दनाक हादसा, डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पत्नी गंभीर घायल

बता दें कि इससे पहले जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह सहित आला अधिकारी भी आंदोलनरत युवाओं से बातचीत कर चुके थे, लेकिन युवा सीबीआई जांच पर अड़े रहे। अंततः सीएम धामी के मौके पर पहुंचने और संस्तुति देने के बाद छात्रों में संतोष का माहौल देखने को मिला।