हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार को भी अभियान जारी रखा। अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार राय के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने बिना पंजीकरण चल रहे मदरसों की जांच की और कार्रवाई करते हुए कई मदरसों को सील किया।
इससे पूर्व रविवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर 18 मदरसों का निरीक्षण किया। जांच के दौरान सभी मदरसे बिना पंजीकरण के संचालित पाए गए। टीम ने 13 मदरसों को ताला लगाकर सील कर दिया, जबकि अन्य पर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, हालांकि मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती के चलते कोई विरोध नहीं हुआ। मदरसे अधिकतर मस्जिदों के पास घरों में चल रहे थे, जिन्हें चिन्हित कर सील किया गया।
अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार राय ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और बिना पंजीकरण के संचालित किसी भी शैक्षणिक संस्था को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत प्रदेशभर में ऐसे मदरसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।