नई दिल्ली। उत्तर कोरिया ने दो नई एयर डिफेंस मिसाइल प्रणालियों का सफल परीक्षण किया है। सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक, इन परीक्षणों की सीधी निगरानी खुद नेता किम जोंग उन ने शनिवार को की।
रिपोर्ट में बताया गया कि इन मिसाइल प्रणालियों में पहले की तुलना में अधिक उन्नत युद्ध क्षमता है और ये हवाई लक्ष्यों को नष्ट करने में सक्षम हैं। हालांकि, परीक्षण स्थल और तकनीकी विशिष्टताओं का खुलासा नहीं किया गया।
यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने टोक्यो में जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा से मुलाकात कर उत्तर कोरिया की परमाणु गतिविधियों समेत साझा सुरक्षा चुनौतियों पर अमेरिका के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
ली अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ शिखर वार्ता के लिए वाशिंगटन रवाना होने वाले हैं। दूसरी ओर, प्योंगयांग लगातार अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत से किनारा करता रहा है और अब रूस जैसे देशों के साथ नजदीकी बढ़ाने पर जोर दे रहा है।