उत्तराखंड: यूसीसी पोर्टल में होगा सुधार, नोडल अफसरों को मिलेगा विशेष डैशबोर्ड

खबर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) शुरू होने के बाद विभिन्न श्रेणियों में तेजी से पंजीकरण हो रहे हैं। लेकिन एडीएम और सीडीओ स्तर के अधिकारियों को पोर्टल संचालन में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए अब पोर्टल में महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे।

शासन के संज्ञान में मामला आने के बाद सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने सुधार की कवायद शुरू कर दी है। दरअसल, जिलों में एडीएम और सीडीओ को यूसीसी का नोडल अधिकारी बनाया गया है। वर्तमान में इन अफसरों को सीधे जिले की प्रगति रिपोर्ट देखने का कोई अधिकार नहीं है, जिससे उन्हें अलग-अलग अधिकारियों से फोन पर रिपोर्ट मांगनी पड़ती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 38 अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव

नोडल अफसरों को मिलेगा डैशबोर्ड:
आईटीडीए की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने बताया कि नोडल अफसरों के लिए एक विशेष डैशबोर्ड तैयार किया जा रहा है। इससे वे पूरे जिले की प्रगति रिपोर्ट आसानी से देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लंदन में ममता बनर्जी के भाषण के दौरान हंगामा, विरोध के बीच दिया करारा जवाब

गृह विभाग की सख्त निगरानी:
यूसीसी पोर्टल की निगरानी को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। गृह विभाग रोजाना पोर्टल पर आने वाले आवेदनों और उनकी कार्रवाई की रिपोर्ट प्रदेशभर से ले रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी से लेकर अफसरों के स्तर तक हर पहलू पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मंत्रिमंडल बैठक में कई अहम फैसले, पशुपालकों को मिलेगी सब्सिडी, देहरादून में नया ट्रांसपोर्ट ढांचा

इस बदलाव के बाद नोडल अफसरों के कामकाज में तेजी आने की उम्मीद है, जिससे पंजीकरण प्रक्रिया और बेहतर हो सकेगी।

You cannot copy content of this page