उत्तराखंड: यूसीसी पोर्टल में होगा सुधार, नोडल अफसरों को मिलेगा विशेष डैशबोर्ड

खबर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) शुरू होने के बाद विभिन्न श्रेणियों में तेजी से पंजीकरण हो रहे हैं। लेकिन एडीएम और सीडीओ स्तर के अधिकारियों को पोर्टल संचालन में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए अब पोर्टल में महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे।

शासन के संज्ञान में मामला आने के बाद सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने सुधार की कवायद शुरू कर दी है। दरअसल, जिलों में एडीएम और सीडीओ को यूसीसी का नोडल अधिकारी बनाया गया है। वर्तमान में इन अफसरों को सीधे जिले की प्रगति रिपोर्ट देखने का कोई अधिकार नहीं है, जिससे उन्हें अलग-अलग अधिकारियों से फोन पर रिपोर्ट मांगनी पड़ती है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेलों में सरबजोत सिंह की भागीदारी: त्रिशूल शूटिंग रेंज की तारीफ से खिलाड़ी और रेंज को मिली पहचान

नोडल अफसरों को मिलेगा डैशबोर्ड:
आईटीडीए की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने बताया कि नोडल अफसरों के लिए एक विशेष डैशबोर्ड तैयार किया जा रहा है। इससे वे पूरे जिले की प्रगति रिपोर्ट आसानी से देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कार और पिकअप की जोरदार टक्कर, आग लगने से मची अफरा-तफरी...देखें Video

गृह विभाग की सख्त निगरानी:
यूसीसी पोर्टल की निगरानी को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। गृह विभाग रोजाना पोर्टल पर आने वाले आवेदनों और उनकी कार्रवाई की रिपोर्ट प्रदेशभर से ले रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी से लेकर अफसरों के स्तर तक हर पहलू पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर बड़ा हादसा टला, बस खाई में गिरने से बची

इस बदलाव के बाद नोडल अफसरों के कामकाज में तेजी आने की उम्मीद है, जिससे पंजीकरण प्रक्रिया और बेहतर हो सकेगी।