कुलगाम। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शनिवार को नौवें दिन भी जारी रही। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में अब तक तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना है, हालांकि आधिकारिक रूप से एक आतंकी का शव बरामद किया गया है।
बीती रात हुई भारी गोलीबारी में सेना के चार जवान घायल हुए, जिनमें से लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति एकजुटता जताई है।
यह मुठभेड़ 1 अगस्त से जारी है और कश्मीर घाटी में इस वर्ष का सबसे लंबा आतंक-रोधी अभियान बन चुकी है। सुरक्षाबलों ने पूरे जंगल क्षेत्र को घेर रखा है और आतंकियों की तलाश के लिए सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं। इसी बीच, किश्तवाड़ जिले में भी पाकिस्तान समर्थित आतंकी नेटवर्क पर शिकंजा कसा गया है।
डीएसपी मुख्यालय किश्तवाड़ के अनुसार, पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के संपर्क में रहे स्थानीय गुर्गों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि जंगल में अब भी कुछ आतंकी छिपे हो सकते हैं। अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक पूरे इलाके को आतंकियों से मुक्त नहीं कर दिया जाता।