हल्द्वानी: राजस्व भूमि पर अतिक्रमण मामले में लापरवाही उजागर, राजस्व उप निरीक्षक शबनम परवीन निलंबित

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। जिला प्रशासन ने ग्राम चौसला में फैक्ट्री निर्माण के दौरान राजकीय भूमि पर अतिक्रमण मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक शबनम परवीन को निलंबित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्व ग्राम चौसला में जुलाई 2021 में फैक्ट्री निर्माण कार्य आरंभ हुआ था, जो मार्च 2022 में पूर्ण हुआ। निर्माण की जांच के लिए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कालाढूंगी को नामित किया था। जांच में यह तथ्य सामने आया कि निर्माण के दौरान फैक्ट्री द्वारा राजकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पीसीएस मुख्य परीक्षा का पेपर रद्द, अब 14 मई को फिर होगी परीक्षा

उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट में बताया गया कि अगस्त 2018 से फरवरी 2024 तक फतेहपुर क्षेत्र में कार्यरत रही राजस्व उप निरीक्षक शबनम परवीन ने इस अतिक्रमण की न तो कोई सूचना उच्चाधिकारियों को दी, न ही राजस्व अभिलेखों में इसका उल्लेख किया, और न ही ज़मींदारी उन्मूलन एवं भूमि सुधार अधिनियम की धारा 122-बी के अंतर्गत कोई वाद दायर किया।

यह भी पढ़ें 👉  ‘ऑपरेशन कालनेमि’ में कथित तांत्रिक गिरफ्तार, झाड़-फूंक के नाम पर ठगी और शोषण का आरोप

प्रकरण में लापरवाही और कर्तव्यहीनता के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शबनम परवीन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर तहसील कालाढूंगी से सम्बद्ध कर दिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राजकीय भूमि की सुरक्षा में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

You cannot copy content of this page