नैनीताल दुग्ध संघ ने बढ़ाए मक्खन और घी के दाम, आज से लागू होंगे नए रेट

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नैनीताल-लालकुआं दुग्ध संघ ने एक दिसंबर से मक्खन और देसी घी के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। संघ ने मक्खन के विभिन्न पैकेटों पर दो से लेकर 20 रुपये तक तथा घी पर 10 से 600 रुपये तक की वृद्धि लागू की है। इससे पहले पिछले वर्ष सात जनवरी को कीमतों में संशोधन किया गया था।

दुग्ध संघ ने छोटे पैक पर राहत भी दी है। 15 ग्राम की मक्खन टिक्की पर पांच रुपये घटाए गए हैं, जो अब 15 रुपये की जगह 10 रुपये में उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गौला पुल से कूदा युवक, अस्पताल में तोड़ा दम

नए दाम ऐसे रहेंगे—
मक्खन 100 ग्राम: 55 की जगह 57 रुपये
मक्खन 500 ग्राम: 290 की जगह 300 रुपये
देसी घी 200 मि.ली.: 125 की जगह 135 रुपये
देसी घी 500 मि.ली.: 315 की जगह 330 रुपये
देसी घी 1 लीटर: 610 की जगह 650 रुपये
पांच लीटर मटका घी: 2975 की जगह 3225 रुपये
15 लीटर मटका घी: 9000 की जगह 9600 रुपये

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बारिश से शेर नाला उफान पर, यातायात ठप, पुलिस ने वाहनों का रूट बदला

दुग्ध संघ के विपणन प्रबंधक संजय भाकुनी ने बताया कि यह मूल्य वृद्धि केवल नैनीताल जिले में लागू होगी। अन्य जिलों में कीमतें पहले ही बढ़ाई जा चुकी हैं।

You cannot copy content of this page