उत्तराखंड: नैनीताल समेत कई जिलों में बंटेंगे खनन पट्टे, ई-निविदा प्रक्रिया शुरू

खबर शेयर करें

देहरादून। राज्य में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने 31 नए खनन पट्टे देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सबसे अधिक पट्टे उत्तरकाशी जिले में दिए जाएंगे। ये पट्टे पांच साल की अवधि के लिए होंगे और इनका क्षेत्रफल पांच हेक्टेयर से कम होगा।

यह भी पढ़ें 👉  गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए गौ रक्षा समिति का संकल्प, हल्द्वानी में प्रतीक्षा कार्यक्रम शुरू

जिलावार खनन पट्टों का बंटवारा

  • उत्तरकाशी – 11
  • पौड़ी गढ़वाल – 7
  • टिहरी गढ़वाल – 4
  • नैनीताल – 3
  • चमोली – 2
  • रुद्रप्रयाग, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर – 1-1
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

ई-निविदा के माध्यम से होगा आवंटन

खनन पट्टे राज्य के मूल निवासी/निवासियों की समितियों, फर्मों और कंपनियों को आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए ई-निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के निदेशक राजपाल लेघा ने बताया कि ये पट्टे राजस्व क्षेत्र में दिए जाएंगे। इस पहल से स्थानीय स्तर पर राजस्व वृद्धि और खनन गतिविधियों के सुचारु संचालन की उम्मीद है।