सचिवालय में बड़ा फेरबदल: 68 अनुभाग अधिकारी, अनुसचिव व उपसचिवों के तबादले, वर्षों से जमे अफसरों को हटाया…सूची देखें

खबर शेयर करें

देहरादून। सचिवालय प्रशासन ने आरओ और एआरओ के तबादलों के एक दिन बाद शुक्रवार को अनुभाग अधिकारी, अनुसचिव और उपसचिव स्तर पर भी बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। लंबे समय से एक ही विभाग या अनुभाग में जमे अधिकारियों को हटाते हुए कुल 68 अधिकारियों के तबादले कर दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चमोली में आग से जलकर राख हुई कार, महिला का जला शव बरामद

सचिव, सचिवालय प्रशासन दीपेंद्र कुमार चौधरी की ओर से जारी आदेशों के अनुसार 18 अनुभाग अधिकारियों, 28 अनुसचिवों और 22 उपसचिवों को तत्काल प्रभाव से नए विभागों में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन अधिकारियों की लंबे समय से बाध्य प्रतीक्षा चल रही थी, उन्हें भी इस फेरबदल में अनुभाग आवंटित कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यमुनोत्री हाईवे पर पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, चालक समेत तीन की मौत

उधर, बृहस्पतिवार को जारी समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी और कंप्यूटर ऑपरेटरों के तबादलों को लेकर कुछ अधिकारियों द्वारा आदेश निरस्तीकरण की कोशिशें जारी हैं। हालांकि सचिवालय प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि नई तबादला नीति के तहत किए गए इन आदेशों में बदलाव की कोई संभावना नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भारत-चीन सीमा पर जमी देवताल झील, बर्फ की चादर ओढ़े दिखा अद्भुत नजारा

सचिवालय परिसर में जारी इस कार्रवाई को वर्षों से लंबित पड़े स्थानांतरण मामलों को निपटाने की दिशा में एक बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है।