बारामती। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को गुरुवार को उनके गृहनगर बारामती में अंतिम विदाई दी गई। एक दुखद विमान हादसे में उनके निधन की खबर के बाद पूरे महाराष्ट्र में शोक की लहर दौड़ गई। अजित पवार का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। विद्या प्रतिष्ठान मैदान में आयोजित अंतिम दर्शन के दौरान हजारों की संख्या में समर्थक, कार्यकर्ता और आम नागरिक अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई देने पहुंचे।
Last farewell to Deputy CM Ajit Pawar in Baramati amid massive public turnout: अंतिम संस्कार की रस्में दोपहर में शुरू हुईं। अजित पवार के बेटों पार्थ और जय ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान उनकी पत्नी और राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार भावुक नजर आईं और अपने आंसू नहीं रोक सकीं। जब राष्ट्रीय ध्वज में लिपटा अजित पवार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव काटेवाड़ी से विद्या प्रतिष्ठान मैदान लाया गया, तो वहां मौजूद हजारों लोगों ने “अजित दादा अमर रहें” के नारे लगाए, जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया।
इस दुखद मौके पर देश और राज्य के कई बड़े नेता बारामती पहुंचे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुरलीधर मोहोल और भाजपा अध्यक्ष नितिन नबीन ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। अजित पवार के चाचा और एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार भी अंतिम संस्कार में मौजूद रहे। वे पूरे समय गंभीर मुद्रा में बैठे रहे और अपने भतीजे को अंतिम विदाई दी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी पुणे से बारामती पहुंचे और पुष्पचक्र अर्पित किए।
अजित पवार की चचेरी बहन और सांसद सुप्रिया सुले पूरे समय सुनेत्रा पवार के साथ खड़ी रहीं और उन्हें ढांढस बंधाती रहीं। अंतिम संस्कार में प्रफुल्ल पटेल, रामदास अठावले, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पूर्व मुख्यमंत्री सुशीलकुमार शिंदे और अशोक चव्हाण समेत कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भी काटेवाड़ी पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अभिनेता रितेश देशमुख की मौजूदगी भी चर्चा में रही।
