जसपुर में बड़ा सड़क हादसा…ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी यात्री बस, 10 घायल, दो की हालत नाज़ुक

खबर शेयर करें

जसपुर। जसपुर क्षेत्र के गूलरगोजी गांव में सोमवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। हरिद्वार से लखीमपुर खीरी (यूपी) जा रही यात्री बस ने गेहूं से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रॉली अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई और उसमें भरा गेहूं सड़क पर बिखर गया। हादसे में बस में सवार 10 यात्री घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  प्रवासियों को राज्य में निवेश के लिए प्रेरित करेगी सरकार, दून में 12 जनवरी को होगा सम्मेलन

घायलों में मनोज (50), बाबूराम (65), शालू (30), मीना (35), मुन्नी (45), रामप्रीत (52), प्रहलाद (75), मुरली (82), सुघर (48) और मनोज कुमार (35) शामिल हैं, जो सभी लखीमपुर खीरी के थाना निघासन क्षेत्र के झंडीराज गांव के निवासी बताए गए हैं। एंबुलेंस की मदद से सभी को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से ईएमओ ने मुन्नी और मनोज की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: भाऊवाला में युवक की गोली मारकर हत्या, प्रेम संबंधों को लेकर चल रही थी रंजिश

हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर चालक सलीम अहमद के मुताबिक वह हसनपुर से काशीपुर के लिए गेहूं लेकर आ रहा था कि अचानक पीछे से बस ने टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पांच नई आईटी सेवाओं की शुरुआत, ‘हिल से हाइटेक’ के मंत्र पर आगे बढ़ रहा राज्य

सीओ काशीपुर-जसपुर दीपक सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Ad Ad