चंबा। उत्तर भारत में जारी बारिश और भूस्खलन ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मणिमहेश यात्रा के दौरान हुए भूस्खलन में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों में तीन पंजाब, एक उत्तर प्रदेश और पांच चंबा के निवासी बताए जा रहे हैं, जबकि दो शवों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
पिछले पांच दिनों में मणिमहेश यात्रा मार्ग पर ही सात लोगों की मौत हो चुकी थी। इस तरह अब तक यात्रा के दौरान कुल 11 श्रद्धालुओं की जान जा चुकी है। दो शवों को गुरुवार को चंबा लाकर परिजनों को सौंप दिया गया।
लगातार बारिश और मार्ग बंद होने से यात्रा पर निकले श्रद्धालु बड़ी मुश्किल में हैं। प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिया है। हालात को देखते हुए श्रद्धालुओं को निकालने के लिए चंबा में चार हेलिकॉप्टर तैनात किए गए हैं।
उधर, कुल्लू और मंडी समेत कई जिलों में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। मंडी में तेज बारिश के चलते मंडी-मनाली मार्ग पर जागर और संबल में कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है, जिससे मार्ग बंद हो गया। लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़क बहाली में देरी हो रही है।