कालाढूंगी (नैनीताल)। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली कालाढूंगी पुलिस ने एक युवक को 303 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी स्कूटी से चरस की तस्करी कर रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार को भाखड़ा पुल के पास चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की। पुलिस ने स्कूटी संख्या UK 04 G 4832 से 19 वर्षीय विशाल जोशी पुत्र गोपाल जोशी निवासी जागेश्वर, जिला अल्मोड़ा (वर्तमान में लामाचौड़, नैनीताल निवासी) को गिरफ्तार किया।
आरोपी के कब्जे से 303 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ FIR संख्या 103/2025 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक निधि शर्मा, कांस्टेबल अमनदीप सिंह और कांस्टेबल किशन नाथ शामिल रहे।