हल्द्वानी: खबर कवरेज के दौरान पत्रकार पर हमला, अस्पताल में भर्ती, पत्रकारों में आक्रोश

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। ऊँचापुल क्षेत्र में समाचार कवरेज के दौरान कुछ दबंगों ने पत्रकार दीपक अधिकारी के साथ मारपीट कर दी। हमले में घायल पत्रकार को स्थानीय लोगों की मदद से कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  15 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे जेपी नड्डा, एम्स ऋषिकेश के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

जानकारी के अनुसार, दीपक अधिकारी किसी समाचार की कवरेज के लिए मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान क्षेत्र के कुछ लोगों ने उनसे अभद्रता की और उन पर हमला कर दिया। घटना में पत्रकार को गंभीर चोटें आईं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर बड़ा हादसा टला, बस खाई में गिरने से बची

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।