हल्द्वानी: खबर कवरेज के दौरान पत्रकार पर हमला, अस्पताल में भर्ती, पत्रकारों में आक्रोश

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। ऊँचापुल क्षेत्र में समाचार कवरेज के दौरान कुछ दबंगों ने पत्रकार दीपक अधिकारी के साथ मारपीट कर दी। हमले में घायल पत्रकार को स्थानीय लोगों की मदद से कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पर्वतीय जिलों में बदलेगा मौसम, मैदानी इलाकों में तेज धूप से बढ़ेगा पारा

जानकारी के अनुसार, दीपक अधिकारी किसी समाचार की कवरेज के लिए मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान क्षेत्र के कुछ लोगों ने उनसे अभद्रता की और उन पर हमला कर दिया। घटना में पत्रकार को गंभीर चोटें आईं।

यह भी पढ़ें 👉  दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में निधन, ‘भारत कुमार’ ने दुनिया को कहा अलविदा

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You cannot copy content of this page