हल्द्वानी में जीवन चेतना फाउंडेशन का शिक्षा सहयोग कार्यक्रम, 30 बच्चों को बांटी शैक्षिक व पौष्टिक सामग्री

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पित संस्था जीवन चेतना फाउंडेशन की ओर से कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित जीवन चेतना उन्नति केंद्र (रामड़ी हल्द्वानी, नियर जन मिलन केंद्र, फतेहपुर, कठघरिया) में शुक्रवार को एक गरिमामय शिक्षा सहयोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह केंद्र क्षेत्र के बच्चों और युवाओं के सर्वांगीण विकास से जुड़ी गतिविधियों का प्रमुख संचालन स्थल है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दीक्षांत इंटरनेशनल विद्यालय के छात्रों ने LSMUN सम्मेलन में बटोरी प्रशंसा

संस्था की बाल एवं युवा विकास पहल के तहत आयोजित कार्यक्रम में धरोहर विकास संस्था के अध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द्र पाण्डे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ कमल भट्ट, सुनीता खत्री एवं नीमा बोरा ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: केदारनाथ-बदरीनाथ मंदिर परिसर में वीडियो और रील बनाने पर रोक

इस अवसर पर धरोहर विकास संस्था के विशेष सहयोग से केंद्र के 30 बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर सहित अन्य शैक्षिक सामग्री एवं पौष्टिक खाद्य सामग्री वितरित की गई। बच्चों के चेहरों पर दिखी खुशी और उत्साह ने कार्यक्रम की सार्थकता को दर्शाया।

कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक प्रवीण कुमार पाण्डे एवं अध्यक्ष दीपक जोशी ने किया। उन्होंने बताया कि जीवन चेतना उन्नति केंद्र का उद्देश्य बच्चों को संस्कारित शिक्षा, डिजिटल साक्षरता और कौशल विकास से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत की बड़ी कार्रवाई...हल्द्वानी में फर्जी प्रमाण पत्र रैकेट का भंडाफोड़, दस्तावेज लेखक फैजान पकड़ा गया रंगे हाथ

कार्यक्रम में संजय पाण्डे, डुगर डोलगाई, सुरेश जोशी सहित संस्था की पूरी टीम मौजूद रही। सभी ने भविष्य में भी शिक्षा और समाजसेवा के ऐसे कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।