JEE एडवांस्ड 2025 का परिणाम घोषित, IIT कानपुर ने जारी की फाइनल आंसर-की और कटऑफ

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने रविवार, 2 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं। परिणाम के साथ-साथ फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी गई है।

इस वर्ष कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के लिए न्यूनतम कट-ऑफ 20.56% रहा है। वहीं, OBC और EWS वर्ग के लिए कट-ऑफ 10.50%, जबकि SC/ST वर्ग के लिए 10.28% निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर हिली धरती, उत्तरकाशी-हिमाचल सीमा पर 3.6 तीव्रता का भूकंप

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट:

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर ‘JEE Advanced 2025 Result’ लिंक पर क्लिक करें।
  3. लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।
  4. स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में टैक्सी चालकों की गोष्ठी, यातायात नियम पालन पर दिया जोर

अब आगे क्या?

योग्य उम्मीदवारों को अब संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा, जिसके माध्यम से उन्हें IIT, NIT, IIIT और अन्य सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (GFTI) में प्रवेश मिलेगा। JoSAA काउंसलिंग के लिए पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रक्रिया 3 जून 2025 से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, मौसम खराब होने से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण रद्द

आर्किटेक्चर कोर्स के लिए अलग परीक्षा

जो अभ्यर्थी B.Arch (आर्किटेक्चर) में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 2025 में शामिल होना होगा। AAT के लिए पंजीकरण 2 से 3 जून तक चलेगा। परीक्षा 5 जून को सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके परिणाम 8 जून 2025 को जारी होने की संभावना है।

You cannot copy content of this page