हल्द्वानी: चौकी से चंद कदम दूर छलक रहे जाम…कानून को धता बता रहे शराब माफिया, प्रशासन बना तमाशबीन

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी का ट्रांसपोर्ट नगर अवैध शराब के कारोबार का अड्डा बन चुका है। पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर खुलेआम शराब बेची और पिलाई जा रही है, और कानून के रखवाले मूक दर्शक बने हुए हैं। यह कारोबार अब इतना मजबूत हो गया है कि शराब माफिया पुलिस और प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ढाबों में चल रहे इस अवैध धंधे की जड़ें टीपीनगर चौकी तक फैली हुई हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक व्यापारी ने बताया कि ढाबा संचालकों और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच लंबे समय से सांठगांठ है। हर महीने मोटी रकम देकर ये लोग कार्रवाई से बच जाते हैं। नतीजा इलाके में अवैध शराब का धंधा अब बेलगाम हो चला है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कार और पिकअप की जोरदार टक्कर, आग लगने से मची अफरा-तफरी...देखें Video

पूर्व एसएसपी डॉ. सदानंद दाते ने कभी ट्रांसपोर्ट नगर को शराब माफिया से मुक्त कराया था। उनकी कार्रवाई से शराब माफिया भूमिगत हो गए थे। लेकिन उनके तबादले के बाद फिर वही पुराना खेल शुरू हो गया। कुछ समय बाद तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने भी सख्ती दिखाई—खुद मौके पर जाकर दो दुकानों को सील किया और एक वाहन जब्त कराया। परंतु जैसे ही कार्रवाई ठंडी पड़ी, माफिया ने फिर सिर उठा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: नैनीताल रोड पर भीषण सड़क हादसा, स्कूटी सवार युवक की मौके पर मौत

आज हालत यह है कि ट्रांसपोर्ट नगर के कई ढाबों में हर शाम जाम छलक रहे हैं। शराब के नशे में युवा बर्बादी की राह पर हैं और कई घर टूटने की कगार पर हैं। लोग अब खुलकर सवाल पूछ रहे हैं —
👉 आखिर पुलिस की नाक के नीचे चल रहा यह अवैध कारोबार कौन चला रहा है?
👉 किसके संरक्षण में बिक रही है जहर बन चुकी यह शराब?
👉 और कब जागेगा प्रशासन?

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में जंगली मशरूम से परिवार बीमार, चारों की हालत नाजुक

स्थानीय निवासियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल और जिला प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध नेटवर्क को तोड़ने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर में विशेष अभियान चलाया जाए, अन्यथा यह क्षेत्र नशे का गढ़ बनकर रह जाएगा।

You cannot copy content of this page