आचार संहिता उल्लंघन पर ईशांत शर्मा पर बीसीसीआई की कार्रवाई, मैच फीस का 25% जुर्माना

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के चलते कड़ी कार्रवाई की है। बीसीसीआई ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।

लेवल 1 का अपराध, मिला डिमेरिट अंक

आईपीएल की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ईशांत शर्मा ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है, जिसके लिए उन पर यह आर्थिक दंड लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उन्होंने किस विशेष नियम का उल्लंघन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: तेज रफ्तार कार से चार मजदूरों को कुचलने वाला चालक गिरफ्तार

सजा को किया स्वीकार

बीसीसीआई की विज्ञप्ति में कहा गया कि ईशांत शर्मा ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी द्वारा दी गई सजा को भी मान लिया है। आईपीएल के नियमों के तहत, आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।

यह भी पढ़ें 👉  यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका के समर्थन पर जताया आभार

मैच में खराब रहा प्रदर्शन

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में ईशांत शर्मा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उन्होंने अपने चार ओवरों में 53 रन खर्च किए और कोई विकेट नहीं ले सके। हालांकि, सीजन के शुरुआती दो मैचों में उन्होंने बेहतर गेंदबाजी की थी, लेकिन अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में उनके खाते में सिर्फ एक विकेट दर्ज है।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में आज से शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना, गरीबों को मिलेगा 10 लाख तक का स्वास्थ्य कवरेज

पुराना आईपीएल सफर

ईशांत शर्मा 2008 से आईपीएल में सक्रिय हैं, लेकिन चोटों और अनसोल्ड रहने के कारण कुछ सीजन में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। अब इस जुर्माने के बाद उन्हें आगामी मैचों में अपने आचरण पर विशेष ध्यान देना होगा। गुजरात टाइटन्स ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की थी।