हल्द्वानी: पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत अस्पतालों का निरीक्षण, एसीएमओ ने दी सख्ती बरतने की सलाह

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. एच.सी. पंत के निर्देश पर जनपद के विभिन्न अस्पतालों में पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सिद्धिविनायक हॉस्पिटल, उजाला साइनस और नोवा आई.वी.एफ. हल्द्वानी का निरीक्षण डॉ. श्वेता भंडारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खराब मौसम के चलते पीएम मोदी का उत्तरकाशी दौरा टला, अब मार्च में आने की संभावना

निरीक्षण के दौरान अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड केंद्र का भौतिक सत्यापन किया गया और संबंधित रिकॉर्ड की जांच की गई। सभी अस्पतालों में रिकॉर्ड सही पाए गए। डॉ. श्वेता भंडारी ने अस्पताल प्रबंधकों से आग्रह किया कि वे पीसीपीएनडीटी अधिनियम का कड़ाई से पालन करते रहें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: देहरादून पहुंचे पीएम मोदी, सीएम धामी ने किया स्वागत, हर्षिल के लिए रवाना

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. एच.सी. पंत ने बताया कि भविष्य में भी जनपद के अस्पतालों में पीसीपीएनडीटी और क्लीनिकल अधिनियम के तहत निरंतर औचक निरीक्षण किए जाएंगे। निरीक्षण टीम में डॉ. श्वेता भंडारी (ACMO), ललित ढौंडियाल (DEA), और अभिषेक कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।